बिना आईडी होटल लाॅज में रुकना होगा मुश्किल : सीएसपी ने संचालकों को दिये कड़े निर्देश

अम्बिकापुर

बाहर अन्य जिलों व प्रदेशों से आकर बिना पहचान के होटलों व लाॅज में रूकने व शहर में घटित कई वारदातों में शामिल होने जैसी अनेक घटनाओं के बाद सीएसपी जितेन्द्र शुक्ला ने ऐसे मामलों में गंभीरता दिखाई है। अब नगर में संचालित होटल व लाॅज में लोग बगैर आईडी के नहीं ठहर सकेंगे। सीएसपी श्री शुक्ला ने इसे लेकर सभी होटल व लाॅज संचालकों को कड़े निर्देश दिये है। निर्देश का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से नगर में हुई कई बड़ी वारदात के पीछे बाहर अन्य प्रदेशों से आये आरोपियों के स्थानीय लाॅज व होटलों में रूकने की खबर सामने आई थी।

हालही में उदयपुर एटीएम कार्ड बदलने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के सदस्य भी नगर के एक होटल में आकर रूके थे। इसके बाद कुण्डला सिटी में ठेकेदार के साथ हुई वारदात में शामिल लोगों के भी स्थानीय एक लाॅज में ठहरने का खुलासा हुआ है। इन सब मामलों को देखते हुये सीएसपी श्री शुक्ला ने होटल, लाॅज संचालकों को सख्त निर्देश जारी किया है। अब बिना पहचान पत्र के किसी भी मुसाफिर को रूकने की अनुमति दिये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। लाॅज, होटल संचालकों को लोगों की आईडी के साथ-साथ मोबाईल नम्बर लेकर उसकी तप्तीस करनी होगी कि नम्बर सही है या गलत। यही नहीं संदिग्ध परिस्थित में देखने पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना देनी होगी। ऐसा नहीं करने व किसी घटना के बाद यह पता चलने कि आरोपी उक्त होटल, लाॅज में ठहरे थे, तो संचालकों की खैर नहीं होगी। उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। सीएसपी श्री शुक्ला ने होटलो, लाॅज में काम करने वाले सभी लोगों की लिस्ट भी मांगी है। जिनमे कुछ लोग अपनी सूची दे चुके है और कुछ अभी भी नहीं दिये है। शहर में बढ़ते गंभीर अपराधों व उसमे बाहर से आकर होटलों मे ठहरे लोगों की भूमिका को देखते हुये सीएसपी श्री शुक्ला ने जो कदम उठाये है उससे आने वाले समय में निश्चित ही शहर के अपराध की रोकथाम मिल सकेगी।