अंतरराज्यीय बॉर्डर पर अब खोवा और पनीर की जांच शुरू..फूड &सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सम्हाला मोर्चा!..

बलरामपुर.. रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए,कलेक्टर रिमिजीयूस एक्का के निर्देश पर खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा के नेतृत्व में अंतरराज्यिय बार्डर धनवार में खाद्य पदार्थो के अवैध परिवहन पर नकेल कसने अभियान चलाकर यात्री बसों व चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा के मुताबिक बलरामपुर जिले की सीमा से उत्तरप्रदेश की सीमा सटी हुई है,और अमानक खोवा,पनीर व अमानक मिठाइयों के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है..और अमानक खाद्य पदार्थ मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान नमूना सहायक रवि कांत गुप्ता , सुरेंद्र राजवाड़े , रूपेश सोनवानी उपस्थित थे