Surguja: उदयपुर थाना परिसर में श्री शिव मंदिर का उद्घाटन, तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हुआ समापन!

अम्बिकापुर. Shree Shiv Temple: सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत सोनतराई स्थित पुलिस थाना परिसर में काफी समय से शिव मंदिर का पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और प्रतिष्ठित सहयोगियों के द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। जिसका तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित कर भोजन भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम 6 फरवरी 2024 को कलश यात्रा पूजन सोनतराई के सोन तालाब से थाना मंदिर प्रांगण तक किया गया। जिसमें सैकड़ों माताओं, बहनों और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन बुधवार को महादेव का बारात निकालकर नगर भ्रमण नगर के प्रतिष्ठित लोगों और पुलिस परिवार के द्वारा किया गया।

20240208 2222445524618520898026112

गुरुवार को क्षेत्रवासियों को प्राण प्रतिष्ठा और भोजन भंडारा का न्योता देकर सामिल होने आमंत्रित किया गया। जहां जुटे लोगों के समक्ष थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक राकेश सिंह और पत्नी के द्वारा शिव मंदिर में शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन कर मंदिर में पूजा प्रवेश की शुरुआत की गई। सुबह 11:00 बजे से ही आने जाने वाले आगंतुकों के लिए भोजन भंडारा का व्यवस्था किया गया था। जहां लोगों ने दिनभर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया, लोगों ने मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस विभाग को बड़ी उपलब्धि बताया। जहां नगर के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों एवं आम लोगों ने भी हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

20240208 2222588692640489619591970