द्वितीय चरण के मतदान की तैयारी पूरी..बलरामरपुर में 29 मतदान केंद्र राजनैतिक संवेदनशील..75 ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट!..

बलरामरपुर..जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कल बलरामरपुर विकासखण्ड के 75 ग्राम पंचायतों में मतदान होने है..जिसके लिए 164 मतदान केंद्र बनाए गए है..और आज मतदान दलो को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना किया जा रहा है..

कल होने वाले मतदान में 75807 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ..यही नही द्वितीय चरण के मतदान में पंच पद के लिए 1555,सरपंच पद के लिए 317,जनपद सदस्य पद के लिए 82 और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है..

वही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बलरामरपुर विकासखण्ड के 29 मतदान केंद्रों को राजनैतिक सवेदनशील घोषित किया है..इसके अलावा 8 मतदान केंद्रों को नक्सल सवेदनशील घोषित किया है..इसके साथ ही साथ शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतेजाम किये गए है..