एंबुलेंस में ही कराया गया महिला का प्रसव.. अस्पताल के बाहर पहुंच चुकी थी एंबुलेंस.. जरा सी देर होने पर घट सकती थी अनहोनी..

धमतरी. जिला अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में एक महिला का प्रसव कराया गया. फोन करने पर 102 महतारी और 108 संजीवनी के समय पर नहीं पहुंचने के कारण गर्भवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाना पड़ा. जहां स्थिति को देखते हुए गर्भवती का प्रसव एंबुलेंस में ही करना पड़ गया.

दरअसल धमतरी के सुन्दरगंज वार्ड की गर्भवती रेखा गुप्ता को प्रसव पीड़ा होने पर 102 महतारी और 108 संजीवनी को फोन कर बुलाया गया था मगर अधिक देरी हो जाने के कारण गर्भवती को एम्बुलेंस में रवाना किया गया.

जब एंबुलेंस जिला अस्पताल के बाहर पहुंची तभी स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही गर्भवती की डिलेवरी करानी पड़ गई. हालाकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और जिला अस्पताल में है दोनों को भर्ती किया गया है.