गाड़ी में आरटीओ उड़नदस्ता का बोर्ड लगा कर कर रहे थे अवैध वसूली.. पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा..

कोरिया. आरटीओ उड़नदस्ता के नाम पर छल पूर्वक अवैध पैसा वसूली करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल एक शिकायतकर्ता ने कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वाहन क्रमांक एमपी 17 सीबी 6669 गाड़ी में आरटीओ उड़नदस्ता का बोर्ड लगा कर पांच व्यक्तियों द्वारा सिद्ध बाबा घाटी मंदिर के पास जनवरी दान में आने जाने वाले गाड़ियों से छल पूर्वक पैसा वसूली किया जा रहा है.

इस मामले की शिकायत के बाद कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला और मनेंद्रगढ़ एसडीओपी कर्ण उके के निर्देश पर थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए वाहन को पकड़ा गया. वाहन में चार लोग बैठे थे जिन्हें शिकायतकर्ता ने पहचान लिया. आरोपियों में अनीश कुमार गुप्ता, उमेश कुमार सेन, विष्णु सिंह और मनीष नामदेव शामिल है यह सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से फर्जी वर्दी भी जप्त की गई है. आरोपियों द्वारा इनका जुर्म करना स्वीकार किया गया जिसके बाद इन्हें न्यायिक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.