नशे से दूर रहने के लिए. पुलिस कर रही ग्रामीणों को जागरूक

कोरिया. सरगुजा आईजी(IG) के. सी. अग्रवाल और एसपी विवेक शुक्ला ने पटना थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदीया में नशीली दवा व देशी शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करने और नशा से लोगो को दूर रहने की समझाइस देने के लिए बैठक आयोजित किया गया. इसके साथ ग्राम छिंदिया में ग्राम रक्षा समिति व महिला पुलिस स्वयं सेवकों की बैठक कोरिया जिले के एएसपी डॉ. पंकज शुक्ला के द्वारा लिया गया.

बता दें कि इस बैठक में ग्राम छिंदिया के ग्रामीण, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, सभी वार्ड के महिला पुलिस, स्वयं सेवक और पुलिस स्टाफ मौजूद थे. बैठक में ग्राम छिंदिया व कोचली में फैल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग बनाने व नशे के रोकथाम हेतु नशा मुक्ति दल का गठन करने का फैसला लिया गया.