बॉटनिकल गार्डन में खिलेगा बिलासपुर का कमल

बिलासपुर

नए रायपुर के बॉटनिकल गार्डन में बिलासपुर वनवृत्त में पाए जाने वाले कमल के फूल खिलेंगे। तालाब व अन्य जल स्त्रोतों से कमल की अलग-अलग वेरायटी के पौधे (नार) संग्रहित करने के लिए कहा गया है। कम से कम तीन पौधे संग्रहित कर कानन पेंडारी जू में संरक्षित कर रखा जाएगा। इसके बाद उन पौधों को रायपुर भेजा जाएगा। नए रायपुर में बॉटनिकल गार्डन विकसित हो रहा है। यहां स्थित तालाब में कमल के अलग-अलग वेरायटी लगाए गए हैं। इसके लिए प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा बिलासपुर वनवृत्त के सीसीएफ को निर्देश दिया गया है। वे वनवृत्त अंतर्गत जितने भी वनमंडल आते हैं वहां से पौधे संग्रहित कराए। इस कार्य को गंभीरता से लेने के साथ ही परिक्षेत्र स्तर पर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाए। इस आदेश के बाद सीसीएफ बी आनंद बाबू ने सभी डीएफओ को इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिलासपुर वनमंडल के डीएफओ अमिताभ वाजपेयी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस व्यवस्था के तहत वनमंडल अंतर्गत जितने भी तालाब व जल स्त्रोत हंै वहां से वन कर्मचारी कम से कम तीन कमल के पौधे लाएंगे। जू प्रबंधन उन पौधों को तब तक संग्रहित कर रखेगा, जब तक सभी वनमंडल से पौधे संग्रहित करने का काम पूरा नहीं हो जाता है। जितनी भी प्रजातियां आएंगी उसके तीन – तीन पौधे लाना अनिवार्य है। इसके तहत दो- दो पौधे ही नए रायपुर के बॉटनिकल गार्डन के लिए भेजा जाएगा। वही एक- एक पौधे को बिलासपुर वनमंडल स्तर पर संग्रहण कर उसे किसी तालाब में स्थापित किया जाएगा