मुख्यमंत्री ने की पहली आजिविका अंगना की शुरूआत..3 करोड़ की लागत से बना है अंगना..

बिलासपुर..सावन का महीना है..आप सभी को भोलेशंकर का सभी को आशीर्वाद मिले.. पहली बार हरेली तिहार में शासकीय छुट्टी घोषित की गई है..उसी तरह ऋण माफी,और गौठान की सौगात पहली बार कांग्रेस सरकार ने दी है..यही नही लोगो को रोजगार मिले इसी लिए आजीविका अंगना की शुरुआत की जा रही है..नरवा गरुवा घुरुवा और बारी को बचाना हमारी जिम्मेदारी है..छत्तीसगढ़ में गौशाला बहुत खुला ,लेकिन उसी तरह जमकर चारा घोटाला भी हुआ..हमारी योजनाओं में सीधे ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा..उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलास्तरीय हरेली तिहार को सम्बोधित करते हुए कही!..

छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्योहार हरेली को आज पूरे प्रदेशभर में धूम धाम से मनाया गया..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के ग्राम नेवरा में जिलास्तरीय हरेली तिहार में सम्मिलित हुए..इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम नेवरा में बने गौठान का निरीक्षण किया यही नही मुख्यमंत्री ने जिले में बने 26 गौठानो का लोकार्पण किया..मुख्यमंत्री ने पारम्परिक कृषि यंत्रों का पूजा कर प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई दी..मुख्यमंत्री ने ग्राम नेवरा में ही पारम्परिक खेलो गेड़ी दौड़,नारियल फेंक,कबड्डी का अवलोकन किया..इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद छत्तीसगढ़ की पारम्परिक पोषाक पहन गेड़ी चढ़ ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया..मुख्यमंत्री ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा पारम्परिक व्यंजनों से सुसज्जित स्टाल का अवलोकन कर पारम्परिक व्यंजनों का लुफ्त लिया..

IMG 20190801 152159
मुख्यमंत्री का शोसल मीडिया में किया गया पोस्ट..

इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तखतपुर के गनियारी पहुँच ..प्रदेश के पहले आजीविका अंगना (मल्टी एक्टिविटी सेंटर) का लोकार्पण किया.. बता दे कि 3 करोड़ 68 लाख की लागत से निर्मित मल्टी एक्टिविटी सेंटर में सिलाई मशीन प्रशिक्षण, जूट बैग निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, एलईडी बल्ब निर्माण, कांच की चूड़ी निर्माण, सेनेटरी पैड निर्माण का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया…