रिफ्रेशर कोर्स के दौरान आरक्षक की हो गई मौत..अधिकारियों की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल!..

कोरबा..जिले की पुलिस लाइन में रिफ्रेशर कोर्स करने आये आरक्षक की मौत हो गई है..आज सुबह लाइन में निर्मित बैरक के बाथरुम में उसके साथी जवानों ने उसे अचेत अवस्था मे जमीन में गिरा हुआ देख..आनन -फानन में अस्पताल पहुँचाया था..जहाँ परीक्षण के दौरान आरक्षक को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया..जिसके बाद इस सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई थी..तथा विभागीय अधिकारी अस्पताल पहुँचे थे.और मृत आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया..

दरअसल पुलिस लाइन में रिफ्रेशर कोर्स के लिए जिले के मानिकपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक संजीत झा को पुलिस लाइन भेजा गया था..जहाँ कोर्स के दौरान ही उसकी मौत हो गई..

जानकारी के मुताबिक जवान पिछले कुछ दिनों अस्वस्थ था..और उसने रिफ्रेशर कोर्स से पहले ही अपनी तबियत का हवाला देते हुए विभागीय अधिकारियों से छुट्टी मांगी थी..लेकिन आरक्षक को छुट्टी नही मिल पाई..और उसे रिफ्रेशर कोर्स के लिए पुलिस लाइन भेजा गया था..

वही जवान की मौत की खबर उसके परिजनों को देने के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है..और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है..