जिला स्तरीय सिविल सर्विस खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

जिला स्तरीय सिविल सर्विस खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
बलरामपुर 
जिला स्तरीय सिविल सर्विस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 5 एवं 6 फरवरी 2016 को खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर के तत्वाधान में किया गया। प्रतियोगिता में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बड़ी उत्साह के साथ अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। विजयी खिलाडि़यों को अपर कलेक्टर  बी.एस.उईके एवं अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी  बी.एस.सिदार के हाथों पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम समापन अवसर पर अपर कलेक्टर उईके ने कहा कि जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। जिसमें सभी अपने-अपने विभागों का कार्यानुभव एवं प्रतिभा का अदान-प्रदान कर सकते हैं। मुख्य अतिथि के द्वारा विजयी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें व्हालीबाॅल पुरूष वर्ग में विजेता शिक्षा विभाग व उपविजेता जिला पंचायत एवं महिला वर्ग मंे विजेता शिक्षा विभाग व उपविजेता कलेक्टोरेट, कबड्डी पुरूष वर्ग में विजेता शिक्षा विभाग व उपविजेता वन विभाग हुए। पुरूष वर्ग 100 मीटर दौड़ में वन विभाग के  राजू खलखो प्रथम,  राजेश खलखो द्वितीय,  प्रवीण कुमार सिंह तृतीय, 200 मीटर दौड़ में वन विभाग के मंगलचन्द राम प्रथम,  राजेश खलखो द्वितीय, राजस्व विभाग के  राजेश भगत तृतीय, 400 मीटर दौड़ में वन विभाग के  मंगलचन्द राम प्रथम,  कुन्दन पैंकरा द्वितीय, व्यापार एवं उद्योग विभाग के  पंचम राम तृतीय, 800 मीटर दौड़ में वन विभाग के राजेश खलखो प्रथम,  कुन्दन पैंकरा द्वितीय,  देवेन्द्र तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में वन विभाग के  मंगल चन्द राम प्रथम,  राजेश खलखो द्वितीय, शिक्षा विभाग के  संतोष सिंह तृतीय। इसी प्रकार महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिक्षा विभाग की श्रीमती ललिता मिंज प्रथम, कुमारी तृप्ति अनुरंजना कुजूर द्वितीय, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग की कुमारी दिव्य कल्पना मिंज तृतीय, 200 मीटर दौड़ में शिक्षा विभाग की  ललिता मिंज प्रथम,  कुन्ती लकड़ा द्वितीय, जिला पंचायत की कुमारी श्रद्धा एक्का तृतीय, 400 मीटर दौड़ में कलेक्टोरेट की पुष्पा कुजूर प्रथम, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग की कुमारी दिव्य कल्पना मिंज द्वितीय, शिक्षा विभाग की श्रीमती सुनिता राजवाड़े तृतीय, 800 मीटर दौड़ में कलेक्टोरेट की  पुष्पा कुजूर प्रथम, शिक्षा विभाग की कुमारी तृप्ति अनुरंजना द्वितीय, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग की कुमारी दिव्य कल्पना मिंज तृतीय स्थान प्राप्त किये।
गोला फेंक पुरूष वर्ग में वन विभाग के प्रवीण कुमार एक्का प्रथम, शिक्षा विभाग के राजेश किस्पोट्टा द्वितीय, वन विभाग के  अनवेश्वर तृतीय, तावा फेंक में शिक्षा विभाग के राजेश किस्पोट्टा प्रथम, वन विभाग के  प्रमिट एक्का द्वितीय, राजू खलखो तृतीय, लम्बी कूद में वन विभाग के देवेन्द्र सिंह प्रथम, राजू खलखो द्वितीय, प्रमिट एक्का तृतीय, ऊँची कूद में वन विभाग के  प्रमिट एक्का प्रथम, जिला पंचायत के सुरेन्द्र पैंकरा द्वितीय, वन विभाग के देवेन्द्र सिंह तृतीय, भाला फेंक में वन विभाग के  प्रवीण कुमार सिंह प्रथम, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के  हृदय सिंह द्वितीय, शिक्षा विभाग के  अशोक कश्यप तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार गोला फेंक महिला वर्ग में शिक्षा विभाग की  कुन्ती लकड़ा प्रथम, कुमारी सरोजनी टोप्पो द्वितीय,  कान्ता तिर्की तृतीय, तावा फेंक में शिक्षा विभाग की  कुन्ती लकड़ा प्रथम,  विमला लकड़ा द्वितीय,  मुक्ति प्रभा तृतीय, भाला फेंक में शिक्षा विभाग की  कान्ता तिर्की प्रथम,  कुन्ती लकड़ा द्वितीय,  मुक्ति प्रभा तृतीय स्थान प्राप्त किये। इस अवसर पर सहायक क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य  के.आर.द्विवेदी उपस्थित थे।