Power Supply Off: क्षेत्र में 3 घंटे के लिए रहेगी बिजली बंद, प्रभावित एरिया नवापारा कलां, गौरीपुर, कनकपुर

Power Supply Off: गणेशपुर सब स्टेशन से निकलने वाली 11000 वोल्टेज वाली लाइन में 3 घंटे के लिए पावर सप्लाई बंद रहेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि, विभाग द्वारा मोबाइल फोन के जरिए उपभोक्ता को मैसेज द्वारा जानकारी दिया जा रहा हैं। जिसके मुताबिक, आज यानी की 7 मार्च 2024 दिन गुरुवार को दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगा। विभाग द्वारा कस्टमर के पास भेजा गया मैसेज के मुताबिक, 11000 वोल्टेज यानी की 11 KV वाला लाइन में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसलिए इस रूट के अधीन प्रभावित गांवों में बिजली सप्लाई बंद रहेगा। इस लाइन में नवापारा कला, गौरीपुर और कानपुर गांव आता हैं। इन तीनों गांव में आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक बिजली सप्लाई बंद रहेगा।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 1 जनवरी से 4 बार बिजली विभाग मेंटेनेंस का कार्य कर चुका हैं। इसके साथ ही आज जो सप्लाई बंद करके मेंटेनेंस का कार्य करेंगे, इसको मिलकर 1 जनवरी से अब तक 5 बार मेंटेनेंस का कार्य करने को हो जाएगा। बता दे कि, 3 जनवरी 2024 बुधवार को विभाग ने 5 घंटा पावर सप्लाई बंद करके मेंटेनेंस का कार्य किया था। 24 जनवरी 2024 बुधवार को दो घंटा 30 मिनट पावर सप्लाई बंद हुआ था। इसके अलावा 17 फरवरी 2024 शनिवार को 3 घंटा और 20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को 3 घंटा 20 मिनट के लिए पावर सप्लाई बंद करके मेंटेनेंस का कार्य विभाग द्वारा किया गया था।

ये भी बता दें कि, विद्युत विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं को किसी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए विभाग नोटिफिकेशन के अलावा उपभोक्ताओं के पास डायरेक्ट एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी भेजा जाता हैं। जिसे पता चल पाता हैं कि, लाइन कहां पर खराब हुई हैं? कब तक बन जाएगा ? कितनी समय के लिए बिजली बंद रहेगा ?

पढ़िए विभाग द्वारा उपभोक्ता के पास भेजा गया एसएमएस –

screenshot 20240307 113512 truecaller5519249373693870032

इन्हें भी पढ़िए –

New Rashan Card: नवीनीकरण के बाद हितग्राहियों को मिला नया राशन कार्ड

Gold-Silver Price Today: सोने की बढ़ी चमक, चांदी भी हुई तेज; जानें- आज बाजार में किस रेट मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड

DA Hike: लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 5% डीए के साथ एरियर भी… कितनी बढ़ी सैलरी

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के 1 हजार रुपए आज खाते में नहीं आएंगे, मंत्री ने क्या कहा…जानिए.!

Photo’s Recover Tricks: फोन से डिलीट हो गई हैं ज़रूरी फोटोज़ तो टेंशन नहीं, इन 3 तरीकों से पलभर में आ जाएंगी वापस