सरगुज़ा में अब तक 30 हज़ार से ज्यादा कोरोना मरीज़ स्वस्थ… जानिए अभी क्या है स्थिति.?

अम्बिकापुर। सरगुज़ा में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है। वैसे-वैसे जनजीवन पहले दिनों की तरह सामान्य होता जा रहा है। शहरों में दुकान खोंलने की अनुमति मिलने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के किसान, सब्जी विक्रेता व्यापार करने शहर की ओर पहुंच रहे हैं। ज़िले में रविवार को 80 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 202 मरीज स्वस्थ्य हुए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को अम्बिकापुर से 26, बतौली 25, लखनपुर 2, लुंड्रा 18, मैनपाट 1 और सीतापुर से 8 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं। वर्तमान में 1002 एक्टिव केस हैं। जिलेभर से अब तक 31004 कोरोना मरीज़ स्वस्थ्य हो चुके हैं।

सरगुज़ा ज़िले से अब तक कुल 32247 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें अम्बिकापुर ब्लॉक से 19723, बतौली 1401, लखनपुर 2512, लुंड्रा 2538, मैनपाट 1769, उदयपुर 1469, सीतापुर 2835 शामिल है।

img 20210607 wa00064732132254025206764