कौषल उन्नयन से आर्थिक विकास की ओर अग्रसर सरगुजा

अम्बिकापुर 
कौषल उत्सव का आयोजन आज
कौषल उन्नयन से आर्थिक विकास की ओर अग्रसर सरगुजा
पढ़ाई छोड़ चुके एवं बेरोजगार युवकों का कौषल उन्नयन कर रोजगार उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ देष का अग्रणी प्रदेष रहा है। शासन द्वारा गांव-गांव से इलेक्ट्रिषियन, इलेक्ट्राॅनिक्स, राज मिस्त्री, वाहन चालन, कम्प्यूटर संचालन, सिलाई-कढाई, टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर मेकेनिक, वेल्डर, टी.व्ही. ए.सी. कूलर, फ्रीज मेकेनिक, सेक्योरिटी गार्ड, हास्पीटेलिटी, हेण्डपम्प मेकेनिक, मोटर बाइडिंग,  आदि कौषलों के विकास हेतु चयनित युवाओं को जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ स्टेट स्किल डेव्हलपमेन्ट एजेन्सी के वोकेषनल टेªनिंग प्रोवाईडर के माध्यम से प्रषिक्षित किया जा रहा है। सरगुजा जिले में विभिन्न कौषलों के विकास हेतु लगभग 7 हजार 200 युवाओं का चयन किया गया है। युवाओं के कौषल विकास से जहां एक ओर बेरोजगारी दूर होगी, वहीं दूसरी ओर जिले की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। आने वाले समय में जिले का आर्थिक विकास सुनिष्चित होगा। कौषल उन्नयन के लिए बाजार की मांग के अनुरूप व्यवसायों का चयन किया जाता है। जिससे प्रषिक्षण के पष्चात् युवाओं को नौकरी एवं स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। शासन के कौषल उन्नयन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को जन-जन तक पहुॅचाने के उद्देष्य से अम्बिकापुर के पी.जी. काॅलेज ग्राउण्ड में आज मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में कौषल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रषिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर 77 करोड़ की लागत से 17 निर्माण कार्यो का षिलान्यास एवं लोकार्पण तथा 66 लाख से अधिक सहायता राषि का हितग्राहियों को दी जायेगी।
अतिथिगण
प्रदेष के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा कृषि, जल संसाधन, मछली पालन, पषुधन विकास, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा जिला के प्रभारी मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च षिक्षा, कौषल विकास, तकनीकी षिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री प्रेमप्रकाष पाण्डेय, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंह देव, सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह मरावी, सीतापुर विधायक श्री अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक श्री चिन्तामणी महाराज, अम्बिकापुर नगर पालिक निगम महापौर डाॅ. अजय तिर्की एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेष्वरी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कौषल उत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
उत्सव स्थल पर प्रवेष
पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पाण्डेय द्वारा उत्सव स्थल पर प्रवेष के लिए प्रवेष द्वार का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि उत्सव हेतु आमंत्रित विधायक, जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि तथा मीडिया कर्मी औद्योगिक क्षेत्र की ओर स्थित गेट से प्रवेष करेंगे। इस द्वार से प्रवेष करने वाले वाहनों को हेलीपेड से दूर खड़े करने के निर्देष दिये गये है। इसी प्रकार डाईट के समीप स्थित गेट से जिला अधिकारियों के वाहन को प्रवेष दिया जायेगा। अन्य लोगों के वाहन डाईट के मैदान में पार्किंग कराते हुए उन्हें उत्सव स्थल पर पैदल प्रवेष करने दिया जायेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को काॅलेज हाॅस्टल के गेट से प्रवेष दिया जायेगा। राजमोहिनी देवी भवन के सामने स्थित गेट मुख्यमंत्री के वाहन के लिए रिजर्व रहेगा। इस गेट से किसी अन्य को प्रवेष नही दिया जायेगा।
बैठक व्यवस्था
उत्सव स्थल के मंच की बायीं ओर जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों  के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच के बायीं ओर ही षिलान्यास एवं लोकार्पण का कार्यक्रम होगा। मंच के दाहिनी ओर जिला अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं तथा विभिन्न विभागो के हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था मंच के दायीं और बायीं ओर स्थित पण्डाल में की गई है। मंच के ठीक सामने ‘‘डी’’ से थोड़ी दूर पर वीडियो कैमरा के लिए चैकी रखी गई है। ‘‘डी’’ के भीतर प्रवेष निषिद्ध किया गया है। फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर ‘‘डी’’ के
बाहर से फोटो शूट कर सकेंगे। ‘‘डी’’ के बाहर स्थित स्थल में युवकों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेंगी।
अंतिम रिहर्सल का अवलोकन 
सरगुजा संभाग के कमिष्नर श्री टी.सी. महावर, आई.जी. श्री दीपांषु काबरा, कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पाण्डेय सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के अंतिम रिहर्सल का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये गये। उत्सव के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट रिहर्सल किया गया। उत्सव का आयोजन 12 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा।
उत्सव स्थल पर रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए हाॅली क्राॅस के विद्यार्थियों का बैगपाईपर बैण्ड एवं कैडेट होंगे। उत्सव के दौरान डिजीटल सरगुजा, मेक इन सरगुजा, स्टार्टअप सरगुजा, स्किल्ड सरगुजा और स्मार्ट सरगुजा की शानदार प्रस्तुति होगी।
स्टाल व्यवस्था
उत्सव स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा सेना भर्ती से संबंधित स्टाल लगाया जायेगा। इसी प्रकार गोयल प्रिंटिग एण्ड कन्वर्टिंग इंडण्स्ट्री द्वारा प्रिंटिग प्रेस, प्रथम पेस एकेडमी धमतरी द्वारा हाॅस्पीटिलिटी, आसरा इंस्ट्ीटयूट अम्बिकापुर द्वारा मेडिकल एण्ड नर्सिंग, श्री फांउडेषन भिलाई द्वारा सेक्युरिटी गार्ड, षिव प्रतिष्ठान पं. षिवधारी स्मृति षिक्षण संस्थान सरगुजा सेवा उन्नति संस्थान द्वारा मेडिकल एण्ड नर्सिंग, ईसा जन विकास समिति द्वारा प्रिंटिंग प्रेस, आईसीआईसीआई भिलाई द्वारा रिटेल सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, सीपेट रायपुर द्वारा प्लास्टिक प्रोसेसिंग, ओ.पी.जिन्दल रायगढ़ द्वारा वेल्डिंग,लाईव्हीहुड काॅलेज द्वारा कम्प्यूटर, छत्तीसगढ़ हस्तषिल्प बोर्ड द्वारा हस्तषिल्प एवं छायादीप समिति द्वारा वूडन फर्नीचर का स्टाल लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त वन, कृषि एवं पषुपालन विभाग द्वारा भी स्टाल लगाए जाएंगे।
रोजगार प्रदाता 
उप संचालक रोजगार श्री आनंद कुमार ने बताया है कि उत्सव आयोजन के मुख्य कार्यक्रम के  पश्चात इलेक्ट्रिषियन, वेल्डर, वायरमैन, टू व्हीलर मैकेनिक के प्रषिक्षण प्राप्त युवाओं को महामाया आॅटो सेंटर अम्बिकापुर, लक्ष्मी आॅटो मोबाईल अम्बिकापुर, मेसर्स संतोष केसरी अम्बिकापुर, संजय इंटरप्रायजेज अम्बिकापुर, राजेष इंजीनियरिंग वक्र्स अम्बिकापुर, नवा किसान बायो प्लान्टेक लिमिटेड अषोक नगर चैक बिलासपुर द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।