नेता प्रतिपक्ष ने अल्प संख्यको के सम्मेलन मे कांग्रेस के घोषणा पत्र की जमकर तारीफ..

अम्बिकापुर

कांग्रेस कार्यालय कोठीघर मे आज कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की उपस्थिती मे आयोजित इस बैठक मे प्रकोष्ठ के नेताओ के अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के काफी लोग उपस्थित थे। इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई रणनीति पर चर्चा हुई, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री सिंदहदेव , लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र और सोनिया गांधी की जमकर प्रंशसा की ।

 

नेता प्रतिपक्ष टी. एस .सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष , छग विधानसभा

यह हम सब का सौभाग्य है कि हम ऐसे पार्टी से जुड़े हुए हैं, जिसने देश के लोगों की आवाज को अपना संकल्प बनाया है, लोगों की इच्छा और आकांक्षाएं दोनों ही घोषणा पत्र में शामील किये गये हैं, देष भर में पांच माह तक लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों विचार, उनकी आवष्यकताएं, उनकी इच्छाओं को हमने अपने घोषणा पत्र मे  स्थान दिया है यही वजह है कि घोषणा पत्र को सोनिया जी ने आपकी आवाज हमारा संकल्प नाम दिया है।

नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि देष की एकता, अखंण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्रिय संघीय ढांचे में कांग्रेस का बड़ा योगदान है। कांगे्रस हमेषा से आम नागरिक की बुनियादी जरूरतों को लेकर योजना बनाती रही है और उसका सफल संचालन भी कांगे्रस ने किया है। इसका जीता जागता उदाहरण है राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।  सूचना के अधिकार से लेकर रोजगार के अधिकार तक और शिक्षा से लेकर भोजन के अधिकार तक कांगे्रस ने देष को लोगों तक इन योजनाओं को पुहंचा कर आर्थिक व सामाजिक विकास किया है। आज देष के 121 जिलों में अल्पसंख्यकों के 43.50 लाख बैंक खाते हैं और कुल ऋण 66,500 करोड़ रूपये हैं, जबकि यही 10 वर्ष पूर्व 14.15 लाख बैंक खाता तथा कुल ऋण 4000 करोड़ था। श्री सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य की देखभाल पर आज सरकार 36.322 करोड़ रूपये खर्च कर रही है, जबकी दस वर्ष पूर्व यही 7248 करोड़ रूपये थी, जिसे हमने पांच गुना अधिक किया है। पिछले दस वर्ष में हमने 5 गुना अधिक स्वयं सहायता समूहों को बैंक से जोड़ कर ऋण उपलब्ध कराया है। ऐसा विकास यदि देष में कोई कर सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार कर सकती है, इसलिए आमलोगों को कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में बताना होगा। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि कांगे्रस ने अपने घोषणा पत्र में यह संकल्प लिया है कि न्यूनतम सामाजिक आर्थिक अधिकार हम  लागू करेगे, जिसमें स्वास्थ्य का अधिकार, पेंषन का अधिकार, आवास का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार, उद्यमषीलता का अधिकार जैसे कई बातों को शामिल किया गया है, कांग्रेस की सरकार आने के बाद अब हर बुनियादी आवश्यकताएं कानून के रूप में देश में लागू होगी और सरकार ने पहले भी खाद्यान्न व शिक्षा का अधिकार देकर यह बता दिया है कि हमारी सोच सबसे अलग है और हम आमजनों की चिंता करते हैं। नेता प्रतिपक्ष नगर निगम शफी अहमद ने कहा कि घोषणा पत्र में जो महत्वपूर्ण बातें हैं उनमें यह भी है कि योजनाबद्ध तरीके से शहरीकरण, संयुक्त शहरों का सृजन, शहरी शासन का पुनर्गठन, महापौर को सषक्त बनाने की योजना तथा कम आय वाले मकानों की संख्या में इजाफा इसके साथ ही साथ बच्चों के संरक्षण के लिये आंगनबाड़ी और उससे जुड़े कार्यकर्ताओं की कार्यस्थिति में सुधार लाना। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिये काफी योजनाएं बनायी हैं और उसका सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है, लेकिन इसके विषय में लोगों को जानकारी देने की है कि यूपीए की सरकार ने क्या किया है ? कार्यक्रम को नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष शफीक खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष यूनुस सिद्दीकी, हाॅजी मो0 शरीफ, परवेज खान ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मो. इस्लाम, रसीद पेंटर, कुदरत अली, सलीम जावेद, आजाद असलम, रहमत खान, हसन खान, अषफाक कमर, परबजीत सिंह, षौकत अली, रियाजुल हक, निक्की खान, सैयद अख्तर हुसैन, सुहैल आदिल, अनवारूल खान, मो. नसीम, मो. सलीम, रहमत खान सहित काफी संख्या में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।