साईबाबा स्कूल में राष्ट्रीय शोक में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया…..

अम्बिकापुर
अम्बिकापुर में राष्ट्रीय शोक में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर ..राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति श्री कलाम की शहादत का मजाक बनाने का मामला सामने आया है.. शहर के तथाकथित अनुशासित स्कूल में ये मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी नें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है..
पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर एक ओर जंहा पूरे देश में शोक का माहौल है तो वही पर देश में सात दिनो का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया है… लेकिन इसके बाद भी अम्बिकापुर के साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल प्रबंधन लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर ,, राष्ट्रीय धव्ज का अपमान किया जा रहा है,, इस बात की खबर लगते ही जब हम स्कूल परिसर पर पंहुचे,, तो एक तरफ तो ध्वज फहरा मिला ,, तो दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन राष्ट्रीय शोक की घोषणा से बेखबर नजर आया,, हालाकि कैमरे के सामने स्कूल प्रबंधन ने इसे अपनी लापरवाही बता कर बचने का प्रयास कर रहा है…
मामला राष्ट्रीय शोक में राष्ट्रीय ध्वज के फहराने के अपराध और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का है…. लेकिन जिले के तथाकथित अग्रणी स्कूली की होड में शामिल होन की चाह रखने वाले साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल की इस करतूत ने केवल स्कूल प्रबंधन पर ही नही बल्कि जिला के शिक्षा विभाग को भी कटघडे में खडा कर दिया है,, हालाकि जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में जानकारी लेकर कार्यवाही की बात जरुर कही है…
देश के अग्रणी वैज्ञानिक और लोक प्रिय पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक में उजागर हुए इस मामले के बाद…. ये भी लगता है कि शिक्षा अधिकारियो द्वारा शायद इस स्कूल को राष्ट्रीय शोक होने की जानकारी नही दी गई होगी…. तभी तो राष्ट्रीय शोक से महरुम शहर के इस स्कूल प्रबंधन ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के योगदान को भुलाकर ,,, राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना ही भूल गया है….