बर्फ़ की चादर से ढंका ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’, सैलानियों की आयी बाढ़, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ का ‘शिमला’ मैनपाट में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज दूसरे दिन का तापमान 4 डिग्री पहुंच गया है. नए साल की शुरुआत और 2020 कि विदाई में प्रदेशभर से सैलानी रोज पहुँच रहे है और यहां की खूबसूरत वादियों का आनंद उठा रहे है.

ग़ौरतलब है सरगुज़ा के मैनपाट में वर्षभर सैलानियों के आवागमन लगा रहता है. यहां प्रकृति वे नायब अजूबे भी देखने को मिल जाते है और यही वजह है कि यहां आने के बाद हर कोई बार बार आना चाहता है. बता दें कि मैनपाट में अभी तीन दिनों से लगातार पारा 5 डिग्री से नीचे है. खेत, सड़क और पहाड़ों में जमे पारा यहां की खूबसूरती ने चार चांद लगा रहे है.

नए साल में हर बार की तरह इस बार भी पर्यटक पहुंचने लगे हैं. मैनपाट में बढती ठंड लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस समय बर्फ गिरने की वजह से चारों तरफ सफेद चादर बिछ गई है. सैलानियों के लिए सरगुजा का मैनपाट किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा है.

देखिए तस्वीरें:-

IMG 20201227 WA0014 1
IMG 20201227 WA0013
IMG 20201227 WA0012
IMG 20201227 WA0015
Screenshot 2020 12 27 11 41 06 59
Screenshot 2020 12 27 11 40 53 88
Screenshot 2020 12 27 11 40 47 39
Screenshot 2020 12 27 11 40 40 22
Screenshot 2020 12 27 11 40 24 25
Screenshot 2020 12 27 11 47 45 01
Screenshot 2020 12 27 11 47 37 74
Screenshot 2020 12 27 11 47 24 19
Screenshot 2020 12 27 11 47 16 43
Screenshot 2020 12 27 11 47 08 14
Screenshot 2020 12 27 11 46 59 90
Screenshot 2020 12 27 11 46 46 08
Screenshot 2020 12 27 11 46 37 94
Screenshot 2020 12 27 11 46 28 12