गणेश विसर्जन के दौरान फ़िर हुआ हादसा. तालाब में डूबने से युवक की मौत

फ़टाफ़ट डेस्क. प्रदेश में गणेश विसर्जन के दौरान एक और हादसे की ख़बर है. जिसमें के युवक की मौत हो गई. बता दें कि प्रदेश के बेमेतरा जिले में ऐसे ही विसर्जन के दौरान शिवनाथ नदी में माँ-बेटी बह गए थे. जिसमे माँ की नदी में डूबने से मौत हो गई थी. ऐसा ही एक और मामला रायपुर जिले में आया है. जहाँ गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. मूर्ती विसर्जन के लिए गए चार लोग अचानक तालाब में डूब गए. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने बड़ी मश्कत के बाद डूब रहे तीन लोगों को तालाब से बाहर निकाला.

लेकिन गहरे पानी में डूबने एक शख्स की मौत हो गई. घटना जिले के पठारीडीह इलाके के तालाब की है. दरअसल कबीर नगर इलाके में रहने वाले चार युवक गणेश विसर्जन के लिए शुक्रवार सुबह निकले थे. पठारीडीह के तालाब में सभी मूर्ती विसर्जन कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक का पैस फिसला और वो तालाब में गिर गया. तालाब में गिरे शख्स को बचाने तीनों युवक भी तालाब में कूद गए. लेकिन तभी गहरे तालाब में डूबने लगे. तालाब के आस-पास मौजूद लोगों ने युवकों को देखा और बचाने तालाब में कूद गए. फिलहाल पुलिस ने मृत युवक के शव को तालाब से बाहर निकाल पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें…

गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा. नदी में बह गए माँ-बेटी, एक की मौत