SECL खदान धसकने से बड़ा हादसा..2 मजदूरों की हुई मौत..परिजनों के हंगामे के शांत होने के बाद हुआ पोस्टमार्टम..

कोरिया..जिले में संचालित एसईसीएल की खदान में आज सुबह एक बड़ा हुआ है..इस हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है..जबकि खदान में फंसे 23 मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है..वही मृतको के परिजनों के भारी विरोध के दोनो मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम किया गया ..और मौके पर कलेक्टर डोमन सिह,एसपी विवेक शुक्ला समेत एसईसीएल के अधिकारी मौजूद है..

दरअसल आज सुबह एसईसीएल के झिलमिली स्थित खदान में 25 मजदूर काम कर रहे थे..और खदान के एक हिस्से के धसने से रूप नारायण पिता राम साय व अख्तर हुसैन पिता अजगर अली की खदान के मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई ..और 23 मजदूर खदान में ही फंस गए..जिन्हें रेस्क्यू कर भारी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया..

वही इस घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल के जनरल मैनेजर मौके पर पहुंचे थे..इसके साथ ही मृत मजदूरों के परिजन भी मौके पर पहुंच प्रबन्धन द्वारा लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे..परिजन मृत मजदूरों के शवों को एम्बुलेंस में रखने का विरोध करते रहे..जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ ..

बता दे कि यह हादसा खदान के लगभग तीन किलोमीटर अंदर यह हादसा हुआ है..जिसके राहत और बचाव कार्य मे थोड़ी देरी हुई ..