छत्तीसगढ़ : SDM ने पटवारी को किया निलंबित… ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में मांगे रुपये..

बेमेतरा। जिले के बेरला तहसील के अन्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 19 ग्राम रांका के पटवारी शंकर लाल नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध एक किसान से ऋण पुस्तिका बनने के लिए नगद राशि की मांग करने की शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम बेरला द्वारा संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला द्वारा संबंधित पटवारी को शो-काज नोटिश जारी किया गया था। पटवारी श्री नेताम द्वारा निर्धारित तिथि तक अपने पक्ष मे कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया गया है। निलंबन अवधि मे श्री नेताम का मुख्यालय तहसील कार्यालय बेरला नियत किया गया है। इस दौरान उन्हे जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने कहा है कि यदि कोई शासकीय कर्मचारी/अधिकारी यदि किसानों, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों के काम करने मे हीलाहवाला करता है अथवा राशि की मांग करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।