Chhattisgarh: पूर्व पीएम अटल जी की जयंती पर मनाया जाएगा सुशासन दिवस, सभी नगरीय निकायों में होंगे आयोजन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों और ग्राम पंचायतों में मनाया जाएगा। सभी नगरीय निकायों में 25 दिसम्बर से एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान चलेगा। नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता और नगरीय निकायों में सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जाएगा।

बता दें कि, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सभी नगरीय निकाय में अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टरों, नगरीय निकायों के आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सुशासन दिवस आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।