मुख्यमंत्री ने किया ‘लोक भाखा’ पत्रिका का विमोचन

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी-हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका ‘लोक भाखा’ का विमोचन किया। उन्होंने प्रधान संपादक श्री विजय दास वैष्णव सहित इस पत्रिका से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और प्रकाशन की सफलता की कामना की। विमोचन कार्यक्रम में पत्रिका के सलाहकार संपादक श्री प्रहलाद विशाल वैष्णव ‘अचिन्त’, कार्यकारी सम्पादक श्री रामकुमार साहू और मगरलोड के साहित्यकार श्री वीरेन्द्र सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। इस अवसर पर आरंग क्षेत्र के ग्राम चरौदा (हाट) निवासी श्री प्रहलाद वैष्णव ‘अचिन्त’ ने मुख्यमंत्री को रामायण के अपने छत्तीसगढ़ी काव्यानुवाद के प्रथम भाग ‘रमाएन’ की सौजन्य प्रति भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा यह काव्यानुवाद मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जीवन गाथा के आधार पर किया गया है। श्री अचिन्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने लगभग ग्यारह वर्षों के कठिन परिश्रम से यह अनुवाद कार्य पूर्ण किया है। डॉ. रमन सिंह ने उन्हें रामायण के छत्तीसगढ़ी काव्यानुवाद के प्रथम भाग के प्रकाशन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मगरलोड (जिला धमतरी) के साहित्यकार श्री वीरेन्द्र सरल ने मुख्यमंत्री को अपने व्यंग्य आलेखों के संकलन की सौजन्य प्रति भेंट की।