शहर में लगातार हो रही मोबाइल चोरी का खुलासा… दो नाबालिग समेत 04 गिरफ़्तार… 46 नग चोरी के मोबाइल बरामद.. शराब और नशे के लिए करते थे चोरी

राजनांदगांव। 05 और 06 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरो ने सोनू मोबाईल शॉप लालबाग थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे हुए महंगे मोबाईल एवं मोबाईल के एसेसिरिज को चोरी कर लिये थे। सोनू मोबाइल दुकान के संचाकल नितिन कुमार सिन्हा पिता पुरषोत्तम सिन्हा की रिपोर्ट पर थाना वसंतपुर में अपराध क्रमांक- 271/2020 धारा-461 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अज्ञात चोरो द्वारा दुकान में रखे गये अच्छे-अच्छे कंपनी के मोबाईल को छाटकर चोरी किये थे। जिसे दुकान संचालक को लगभग 2,50,000 रूपये का नुकसान हुआ था। शहर के मध्य घटित अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गंभीरता लेते हुए थाना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं उनके टीम को चोरो को पकड़ने के लिए सक्त निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण कुमार के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा व निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में काम कर रही टीम को सतत मेहनत के फलस्वरूप मोबाइल दुकान में हुए चोरी को सफलता प्राप्त हुआ है।

जिसके तहत मुखबीर की सूचना पर 14 अगस्त को लालबाग स्थित सोनू मोबाइल दुकान से चोरी किये गये मोबाइलों को नंदई चौक के कुछ लड़के बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। सूचना पर गठित टीम द्वारा नंदई चौक में दो संदेही गौरव यादव एवं अरुण पवार को विधिवत हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान दो अन्य नाबालिग बच्चो के साथ 05 अगस्त को सोनू मोबाइल दुकान का रात में ताला तोड़कर चोरी करना बताये तथा चोरी किये गये मोबाइल को आपस में बांट लिये थे।

सभी चोरो द्वारा चोरी किये गये मोबाइल को अपने-अपने पास से पेश किये कि कुल सोनू मोबाइल दुकान से चोरी गये 46 नग मोबाइल कीमती 2,50,000 रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया।

आरोपियों द्वारा बताया गया कि चोरी किये गये मोबाइलो को कई जगह बेचने का प्रयास किये परंतु वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉकडाउन के चलते बेचने में सफलता नहीं मिलने के कारण अपने-अपने हिस्से के मोबाईल को अपने-अपने घर में छिपाकर रखे थे।

इस कार्यवाही में थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

13 अगस्त को कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी हेमन्त साहू एवं मकसूदन साहू लखोली से 26 नग मोबाइल कीमती 2,50,000 रूपये को जप्त किया गया था। उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा गुण्डदेही, अर्जुन्दा, देवरी, अंजोरा, मोहारा, खैरागढ़ , छुईखदान शराव भट्टी के पास भीड़ में एवं सूने मकान मोबाइल को चौरी करना बताय थे। जिससे मोबाइल धारको का पता साजी कर मोबाइल वापस किया जा रहा है तथा उपरोक्त दोनों आरोपी वर्तमान में जेल में निरुद्ध है ।