छत्तीसगढ़ में फंसे झारखण्ड के कई मजदूर, सीएम हेमंत ने Tweet कर मांगी मदद, तो CM भूपेश ने दिया ये जवाब ?

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फंसे झारखण्ड के मजदूरों की छत्तीसगढ़ सरकार मदद करेगी. दरअसल झारखण्ड के क़रीब 50 से ज़्यादा मजदूर अन्तर्राजीय सीमा सील हो जाने.. और बस, टैक्सी आदि यातायात के साधन बंद हो जाने से बिलासपुर में फंसे हुए हैं.

जिसको लेकर झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल से मदद मांगी थी. हेमंत सोरेन के ट्वीट पर सीएम भूपेश ने लिखा- चिंता न करें. उनके भोजन आदि का इंतज़ाम कर दिया है. जब तक बिलासपुर में हैं उनका हम ध्यान रखेंगे. अधिकारी उन्हें झारखंड सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 लागू है. जिससे बस, टैक्सी और अन्य यातायात के साधन बंद है. इस वजह से झारखण्ड के मजदूर वापस अपने राज्य नहीं लौट पाए. हालांकि अब अधिकारी उन्हें झारखण्ड सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

img 20200324 wa00173246195663749047567