बढ़ सकते है पेट्रोल डीजल के दाम, सरकार ने उठाया यह कदम

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है. सरकार ने कानून में संशोधन करते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में ₹8 प्रति लीटर तक की वृद्धि करने का अधिकार हासिल किया है. दरअसल कोरोना के संकटकाल से निपटने के लिए सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे से खजाना भरना चाहती है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच इस इजाफे से उपभोक्ताओं पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा और सरकार की मोटी कमाई भी हो सकेगी.

फिलहाल पेट्रोल पर ₹10 की एक्साइज ड्यूटी वसूली जाती है. जबकि डीजल पर ₹4 प्रति लीटर की. सरकार ने अब वित्त विधेयक की आठवीं अनुसूची में संशोधन करते हुए इस सीमा को पेट्रोल के मामले में बढ़ाकर 18 और डीजल के मामले में ₹12 प्रति लीटर कर दिया है. दरअसल सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है. ताकि भविष्य में वह अपनी जरूरतों के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी में इजाफा कर खजाना भर सके.