जंगल में मिला नर हाथी का शव… क्या.? करंट लगने से हुई हाथी की मौत … मौक़े पर पहुंचा वन अमला

कोरबा. जिले में वन्य जीवाें की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. इसी कड़ी में धरमजयगढ़ के मेढरमार जंगल राइस मिल से चंद कदमों की दूरी पर एक नर हाथी का शव (Elephant Death) संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना जंगल विभाग के अधिकारियों को दी गई. हाथी की मौत की सूचना पाकर वन अमला दल बल के साथ मौके पर पहुंच गया.

इसके बाद मृत हाथी के शव को वहां से हटाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया. सुबह- सुबह हाथी का शव देखकर लोग भी हैरान रह गए. हाथी का शव एक खेत की बाढ़ के नजदीक ही पड़ा मिला है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करंट लगने से हाथी की मौत (Elephant Death) हुई है.

एसडीओ बीएल सोरेटे के मुताबिक एक नर हाथी की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत (Elephant Death) होना नजर आ रहा है. बाकी जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. बता दें कि क्षेत्र में हाथियों के कई दल सक्रिय हैं और वे इधर से उधर स्वच्छंद विचरण करते रहते हैं. हाथी दलों द्वारा बस्तियों में घुस कर जान-माल का नुकसान पहुंचाया जाता है. इससे बचने के लिए लोग अपने खेतों की बाढ़ में करंट लगा देते हैं.