रायपुर. School Time Change: देश भर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी तेज़ गर्मी की असर पड़ता हुआ नज़र आ रहा हैं। लिहाज़ा, तेज गर्मी के बढ़ते रूप को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया हैं। जिसको लेकर स्कूली शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर आदेश जारी किया गया हैं। आदेश के मुताबिक़, स्कूल के समय में बदलाव कर नए टाइम टेबल में स्कूल संचालित करने के लिए निजी व शासकीय स्कूल के प्राचार्यों को आदेश दिया हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक़, अब प्रदेश भर में सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक स्कूल संचालित होगा। वहीं, परीक्षा आयोजन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। परीक्षा की समय सारिणी में जो समय निर्धारित किया गया था। उसी दिन और समय में परीक्षा संचालित होगी।
फ़िलहाल, राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किया गया हैं। इनमें कोरबा, बालोद, बीजापुर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई हैं। वक्त जिलों के निजी और सरकारी स्कूलों के संचालन हेतु टाइम टेबल में बदलाव किया गया हैं।
इन्हें भी पढ़िए –
शादी के बाद से ही चोरी छिपे देवर के साथ इश्क लड़ा रही थी Bhabhi, पति को पता चलते ही दे दी ये सजा.!
पढ़िए आदेश –