आबकारी नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्यवाही-कलेक्टर

जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक

टोल फ्री दूरभाष नंबर उचित मूल्य की दुकानों,पंचायत भवनों में होंगे चस्पा

कोरबा 24 दिसंबर 13

जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री रजत कुमार ने जिले के समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानों का परिचालन आबकारी मापदण्डों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये  निर्धारित समय से पूर्व में खुलने वाली दुकानों तथा रात में निर्धारित समय के पश्चात खुली रहने वाली दुकानों,कम उम्र के बच्चों को शराब बिक्री करने वाले दुकानों,और बोतल में निर्धारित दर से अधिक कीमत पर मदिरा विक्रय किये जाने पर संबधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर ने होटल,ढाबों पर अवैध रूप से मदिरा तथा अन्य नशीले पदार्थ की  बिक्री की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिया कि किसी भी क्षेत्र में लापरवाही उजागार होने पर ठेकेदार के साथ संबंधित क्षेत्र के निरीक्षकों पर भी कार्यवाही की जायेगी। उन्हानें मदिरा दुकानों का संचालन आबकारी नियमों का पालन करते हुये सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में उपस्थित ठेकेदारों को दिये। बैठक में सदस्यों के सुझावों पर पहल करने का आश्वासन दिया गया है।
कलेक्टेªट ‘सभाकक्ष‘‘ में आयोजित जिला आबकारी सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री रजत कुमार ने सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों पर कार्यवाही की बात कही। उन्हानें सभी शिकायतों का परीक्षण कराकर शासन के मापदण्ड के अनुरूप मदिरा दुकानों का का संचालन करने के निर्देश दिये। उन्हानें शैक्षणिक संस्थानों,धार्मिक स्थलों, कम आबादी के क्षेत्रों से मदिरा दुकान दूर रखने के निर्देश दिये। सदस्यों द्वारा अयोध्यापुरी, डूग्गूपारा, नहरमार्ग, दीपका, बरबसपुर, कटघोरा बस स्टैण्ड, पाली, कनकी में संचालित दुकानों का संचालन अन्यत्र करने की मांग रखी गई। छापामार कार्यवाही नियमानुसार राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में करने, उपमदिरा दुकानों की संख्या नही बढानें की मांग की गई। कलेक्टर ने सभी सुझावों, शिकायतों और सदस्यों की मांग को जांच व परीक्षण कराकर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होनें ने आबकारी नियमों के उलंघ्घन करने पर कुछ दिनों तक शराब दुकान बंद करने की कार्यवाही करने के निर्देष सहायक आयुक्त आबकारी को दिये। उन्होनें अवैध शराब  बिक्री रोकने शुरू किये गये टोल फ्री दूरभाष नंबर का प्रचार -प्रसार हेतु उचित मूल्य की दुकानों ,पंचायत भवनों में चस्पा करने के निर्देश भी दिये। बैठक में देशी/विदेशी मदिरा की ड्यूटी दरें, फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन, देशी मदिरा दुकानों की अवस्थिति के संबंध में प्रस्ताव, व्यवस्थापन प्रणाली में मदिरा दुकानों के समूह एवं राजस्व का निर्धारण, अधिकतम एवं न्यूनतम विक्रय दरों का निर्धारण पर चर्चा की गई तथा सदस्यों द्वारा सुझाव भी मांगे गये। कलेक्टर ने बैठक में प्रत्येक कार्यवाही का प्रतिवेदन माह के द्वितीय समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आबकारी सलाहकार समिति के सदस्य विधायक, सांसद-विधायक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधिगण मदिरा दुकान के संचालक, प्रतिनिधि, आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।