लाखों की इंटरकाॅम सेवा हुई ध्वस्त : जिला अस्पताल का मामला

इंटरकाँम सेवा के बंद होने से बढी परेशाानी

अम्बिकापुर

जिला अस्पताल में नर्सो व चिकित्सकों की सुविधा के लिए लगाये गये इंटरकाॅम सेवा की हवा निकल गई है। महीनों से ठप पडें़ इस सेवा के कारण स्टॅाफ को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस उद्देश्य को लेकर जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो व चिकित्सक ड्यूटी कक्ष में इस सेवा का शुभारंभ किया गया था । वह उद्देश्य फिलहांदल खटाई में पड़ चुुका है। अस्पताल के सभी वार्डो में लगाये गए टेलिफोन के डब्बें धूल खा रहे है।

गौरतलब है कि रघुनाथ जिला चिकित्सालय में लगभग तीन लाख की लागत से सभी वार्डो व चिकित्सक ड्यूटी कक्ष में इंटरकाॅम सेवा लगायी गयी थी । अधिकारियों के अनुसार पिछले दिनों आये आंधी तूफान के कारण इंटरकाॅम सेवा ठप पड़ गयी । वार्डो में इंटरकाॅम सेवा के जरिये स्टाॅफ नर्से किसी भी मरीज को आपातकाल में कोई दवा व इंजेक्शन लगाने के लिए तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क कर सकती थी । वहंी दूसरी तरफ चिकित्सक ड्यूटी कक्ष के बैठे – बैठे मरीजों का हाल जान सकते थे ।कुछ दिन तक यह सेवा सुचारू रूप से चलती रही । परन्तु इस सेवा के ठप हो जाने के बाद चिकित्सकों व स्टाॅफ नर्सो को आपातकाल के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के स्टुवर्ड श्री त्रिपाठी का कहना है कि इंटरकाॅम सेवा ठप पड़ जाने की सूचना सम्बधित कंपनियों को दी जा चुकी है। परन्तु जिस तत्परता से अस्पताल में इंटरकाॅम सेवा की शुरूआत की गई थी , उसे बनवाने व उसमें सुधार करवाने की प्रक्रिया नौ दिन चले अढाई कोस की तर्ज  पर हो रही है