सब स्टेशन मे गिरी गाज से हुआ धमाका..आधे से अधिक शहर मे 10 घंटे रही बिजली गुल..!

अम्बिकापुर

शनिवार की सुबह नगर के नमनाकला पावर हाउस मे सुबह 8 बजे सब स्टेशन मे आकाशीय बिजली गिरने से सब स्टेशन के कई उपकरण जल गए। उपकरणो के जल जाने से शहर के फीडर मे विद्युत सप्लाई बंद हो गई ,जिससे आधे से अधिक शहर मे विद्युत व्यस्था ठप्प रही । लगभग 10 घंटे बाद विद्युत व्यस्था को किसी तरह से बहाल किया गया ।

जानकारी के अनुसार आज सुबह अचानक नमनाकला पावर हाउस मे आकाशीय बिजली गिर गई । आकाशीय बिजली गिरने के काऱण सब स्टेशन के कई उपकरण जल गए, जिसमे कंट्रोल पैनल , प्रोटेक्सन रिले, डीसी बोर्ड , ब्रेकर सहित अन्य उपकरण शामिल थे। उपकरणो के जल जाने से शहर के अलग अलग 6 फीडर मे विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई । जिसके कारण आधे शहर समेत आस पास के ग्रामीण इलाके मे 10 घंटे तक विद्युत व्यवस्था ठप्प रही। विद्युत व्यवस्था ठप्प होने से शहर के अंदर कई शासकीय अशासकीय कार्यालयो मे अधिकारी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। कार्यालय मे काम पूरी तरह से प्रभावित रहा। दोपहर को विद्युत विभाग के कर्मचारी किसी तरह से सब स्टेशन मे व्यवस्था बहाल करने मे जुटे हुए थे , उसी दौरान विद्युत चालू करते हुए फिर से एक बार जोरदार धमाका हुआ , जिसमे विभाग के कर्मचारी बाल बाल बच गए । धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग सहम कर रह गए। धमाके के बाद एक बार फिर विद्युत व्यवस्था शुरु नही हो सकी। जिसके बाद पूरे दिन सब स्टेशन मे बहाली का काम चलता रहा और शाम 5 बजे के बाद फिर एक बार विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो सकी।