अवैध कबाड़ से नए बर्तन बनाने की फैक्ट्री में पुलिस की दबिश..!

15 लाख कीमत का लगभग 5 ट्रक कबाड़ जप्त…

कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही..फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार…

अम्बिकापुर

नगर के खैरबार घुटरापारा मोहल्ले व कंठी ग्राम में अवैध रूप से संचालित दो फैक्ट्री में पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए लगभग 15 लाख कीमत का कबाड़ जप्त किया है, जप्त कबाड़ में एल्युमिनियम,कापर और पीतल के सामान मिले है, पुलिस ने इस मामले में फक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, इस सम्बन्ध में कोतवाली निरीक्षक नरेश चौहान ने बताया की शहर में अपराध की रोकथाम व वारंटियो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की है इसी टीम को कल रात सूचना मिली की खैरबार के घुटरापारा में एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से कबाड़ संगृहीत कर बर्तन बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुची और फैक्ट्री में तलाशी ली गई तो वह के पांच अलग अलग कमरों में एल्युमिनियम, कापर व पीतल के कबाड़ भरे हुए थे वही दूसरी जगह एल्युमिनियम की नई सिल्लिया व कापर के लोटे बर्तन आदि बना कर रखे गए थे पुलिस ने जब फैक्ट्री के संचालक सुनील कसेरा से पूछताछ की तो वह फैक्ट्री व कबाड़ के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया पुलिस ने फैक्ट्री सील करते हुए, फैक्ट्री से लगभग 5 ट्रक कबाड़ जप्त कर लिया है, फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध 41-4-1, 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है, आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपने एक और गोदाम का पता बताया जो ग्राम कंठी में स्थित है, पुलिस ने वहा भी छापा मारते हुए कबाड़ जप्त किया है जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है,

गौरतलब है की शहर मे चल रही एस अवैध बर्तन की फैक्ट्री में मिले कबाड़ में मंदिर की घंटिया, कापर के लोटे पीतल के बर्तन आदि घरेलू सामना है जिससे चोरी का सामन होने की आशंका जताई जा रही है,वही आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है जिस कारण आरोपी के तार कबाड़ चोरी के बड़े गिरोह से जुड़े होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता, लिहाजा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जांच के बाद और भी खुलासे होने की संभावनाए पुलिस तलाश रही है,