गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान.. संबित पात्रा पर हो सख्त से सख्त कार्यवाही.. जानें क्या है पूरा मामला..?

रायपुर. प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मामले और सिख विरोधी दंगे पर झूठा आरोप लगाने के मामले में अपना बयान दिया है. गृह मंत्री ने कहा संबित पात्रा के खिलाफ सख्त से सख्त हो कार्यवाही. दरअसल पुलिस ने संबित पात्रा को बयान के लिए थाने बुलाया है. सोशल मीडिया पर सम्बित पात्रा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के कारण कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराया है संदीप पात्रा खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी.

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया था. पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पुलिस में शिकायत की थी कि पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मामले और वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे और बोफोर्स घोटाले को लेकर झूठा आरोप लगाया था. जिस पर कांग्रेस ने संबित पात्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी. इसी मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा संबित पात्रा को बयान के लिए बुलाया गया है. जिस पर गृहमंत्री ने अपनी टिप्पणी दी.