नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों-पुल पुलियों के निर्माण की समीक्षा..मुख्य सचिव ने ली बैठक

रायपुर 

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केन्द्र प्रवर्तित सड़क निर्माण योजना के तहत स्वीकृत और निर्माणाधीन सड़कों तथा पुल-पुलियों से संबंधित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का बेहतर नेटवर्क तैयार कर इस समस्या पर नियंत्रण किया जा सकता है। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन सहित छत्तीसगढ़ पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में दो हजार 897 करोड़ रूपए की लागत से 53 सड़कें स्वीकृत की गयी है, जिनकी लम्बाई दो हजार 21 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि इनमें से 703 किलोमीटर की 18 सड़कों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, 21 सड़कों का निर्माण प्रगति पर है। 14 सड़कों के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी है।