मुख्यमंत्री 16 जून को करेंगे प्रदेश व्यापी शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार 16 जून को सवेरे दस बजे नया रायपुर के ग्राम उपरवारा (विकासखण्ड अभनपुर) में प्रदेश व्यापी शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह उपरवारा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी नवीन शिक्षा सत्र के शुरू होने के अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ हो रहा है, जो 15 जुलाई तक चलेगा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह वर्ष से 14 वर्ष आयु समूह के सभी बच्चों को कक्षा पहली से आठवीं तक प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए स्कूलों में प्रवेश दिलाना इस उत्सव का प्रमुख लक्ष्य है। एक महीने के विशेष अभियान के रूप में यह उत्सव राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार 16 जून को ग्राम उपरवारा में राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप करेंगे। समारोह में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रमेश बैस, अभनपुर क्षेत्र के विधायक श्री धनेन्द्र साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती लक्ष्मी वर्मा और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।