भालू के हमले से युवती घायल , धान काटने खेत गई थी युवती

अंबिकापुर

गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बकिरमा में शनिवार की सुबह खेत में धान काटने गई युवती भालू  के हमले का शिकार हो गई, घायल युवती को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के ग्राम बकिरमा निवासी 18 वर्षीय देवंती पिता दिनेस्वर आज सुबह करीब 10 बजे खेत में  धान काटने जा रही थी तभी खेत में छुपे भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया । हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद आसपास खेत मे काम कर रहे लोगो ने युवती को किसी तरह भालू के चंगुल से छुडाया । जिसके बाद घायल युवती को उपचार के लिए मेडिकल कालेड  जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा फीमेल मेडिकल वार्ड मे युवती का उपचार जारी है।

सरगुजा के ग्रामीण अंचलो में जंगली जानवरो का हमला और हमले मे घायल होने की बात आम हो चुकी है। इनमे से कई मामले में घायलो की मौत भी हो जाती है ।  विशेष कर इस क्षेत्र में हाथी, भालू व सर्पदंश से घायल होने वाले या मारने वालो की संख्या काफी अधिक है, सरगुजा में आबादी वाले क्षेत्रो में फैला वयापक वन क्षेत्र जहां यहाँ की आवो-हवा को तारो ताजा रख लोगो को स्वस्थ जीवन प्रदान कर रहे है वही इस वनों में रहने वाले जंगली जानवरो के हमले से  अक्सर लोगो की जान को ख़तरा भी बना रहता है ।