11 KV करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव…

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिला मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार स्थल पर पार्टी की सभा को सम्बोधित करने पहुचे छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव बाल बाल बचे, कांग्रेस के सभा स्थल पर बने ठीक मंच के ऊपर से 11 केव्ही का हाईटेंशन विद्युत तार गुजरा हुआ था,और तेज हवा चलने से हाईटेंशन तार आपस मे टकरा गए जिसके चलते शाट सर्किट हो गया,और सभा स्थल पर मौजूद जनसमुदाय के बीच अफरा तफरी मच गई,किसी तरह मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को सम्हाला तब कहि जाकर लोग सुरक्षित ठिकाने पर पहुँच पाए।
कांग्रेस की सभा के पूर्व ही अचानक मौसम का मिजाज बदल गया,जैसे ही नेता प्रतिपक्ष क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह की अगुवाई में रेस्ट हाउस से सभा स्थल पहुचे थे,और नेता विपक्ष के मंच पर चढ़ते ही तेज हवाओं के साथ पानी की फुहार बरसने लगी,उस वक्त यह शाट सर्किट की घटना घटी,और मौके पर बलरामपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर,पस्ता थाना प्रभारी दिलबाग सिंह,प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक झा और अन्य पुलिस जवानों के सूझबूझ से अफरा तफरी का माहौल शांत हुआ। वही मेहरबान इंद्रदेव की कृपा से नेता विपक्ष को लगभग एक घण्टे तक आडयूटोरियम में अंधेरे में बितानी पड़ी, और मौसम साफ होने के बाद सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि बलरामपुर मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।