अभाविप के दो पदाधिकारी पर धमकी देकर उगाही करने का मामला दर्ज

  • समिति प्रबंधकों को धमकाकर मांगे थे 20-20 हजार रूपये

अम्बिकापुर

धान समिति प्रबंधकों को किसी मामले मे फंसा देने की धमकी देते हुये जबरन 20-20 हजार की अवैध उगाही करने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने समिति प्रबंधकों की शिकायत पर अखिलभारतीय विद्यार्थी के दो पदाधिकारी पर अपराध दर्ज कर लिया है। पीडि़त समिति प्रबंधकों के इस खुलासे से अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली विद्यार्थी परिषद की छवि धूमिल हो गई है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार 4 मार्च को सहकारी बैंक की एक बैठक में शामिल होने नमनाकला समिति प्रबंधक मुन्ना लाल, मेण्ड्राकला प्रबंधक राम नरेश कुशवाहा, दरिमा प्रबंधक देवेन्द्र कुशवाहा व कर्रा प्रबंधक कृष्णा यादव पहुंचे थे। प्रबंधकों की शिकायत है कि वहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो पदाधिकारी निशांत गुप्ता व उपेन्द्र यादव पहुंचे और सभी से 20-20 हजार रूपये की मांग की। रूपये नहीं देने पर किसी मामले में फंसा देने की धमकी भी दी। समिति प्रबंधकों इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर के पास की थी। कलेक्टर ने मामले में कोतवाली पुलिस को अपराध दर्ज करने की अनुसंशा की थी। जिस पर जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने मामले को सही पाये जाने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के विरूद्ध धारा 384, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। विद्यार्थी परिषद द्वारा इस तरह से पैसे की उगाही करने का यह मामला सामने आने पर इन संगठनों का दूसरा रूप खुलकर सामने आ गया है।