जिला अस्पताल में वाटर एटीएम का शुभारंभ

अम्बिकापुर
रघुनाथ जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में आज विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंह देव, महापौर डाॅ. अजय तिर्की, सभापति श्री शफी अहमद, निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री जन्मेजय मिश्रा, वार्ड पार्षद श्रीमती सावित्री सारथी एवं अन्य जनप्रतिनिधि,  कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, निगम आयुक्त डाॅ. एल.के. सिंगरौल, सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में वाटर एटीएम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री टी.एस. सिंह देव ने एक रूपये का सिक्का डालकर एक लीटर पेयजल प्राप्त किया। उन्होंने एटीएम के जल को पीकर भी देखा।
3 हजार लीटर की धारण क्षमता का यह वाटर एटीएम प्रति घंटे 500 लीटर शुद्ध पेयजल प्रदान कर सकता है। लगभग 7 लाख की लागत से निर्मित इस वाटर एटीएम से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों तथा इलाज के लिए आने वाले लोगों को एक रूपये में एक लीटर शुद्ध जल आसानी से प्राप्त हो सकेगा। सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. पाण्डेय ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 3 से 4 हजार लोगों का आना-जाना होता है। अब इन लोगों को बहुत ही आसानी से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा। यह जिला मुख्यालय का दूसरा वाटर एटीएम है। पहला वाटर एटीएम प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में स्थापित किया गया है।