राजकुमारी और सुशीला हस्तषिल्प हेतु राज्य स्तर पर सम्मानित

अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ हस्तषिल्प विकास बोर्ड रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, ग्रामोद्योग मंत्री श्री पुन्नुलाल मोहले तथा कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में शुक्रवार को जगार 2016 का शुभारंभ किया गया। इस 10 दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित 15 राज्यों के कलाकार अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे।
शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम रजपुरीकला की कुमारी राजकुमारी को उत्कृष्ठ भित्तीकला हेतु प्रतीक चिन्ह, श्रीफल, पच्चीस हजार रूपए नगद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में जषपुर जिले की कुमारी सुषीला भगत को गोदना षिल्प के लिए सम्मानित किया गया। प्रदर्षनी स्थल पर सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद के लहपटरा ग्राम के 15 सदस्यीय दल द्वारा आकर्षक शैला नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम स्थल पर गोदना षिल्प का भी आकर्षक स्टाल लगाया गया। हस्तषिल्प के उप संचालक श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर सरगुजा संभाग के 50 कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियांे से लोगों का मन मोह लिया।