पुलिस की मोटरसाईकिल मे चमकेगी,, लालबत्ती.

अंबिकापुर-  अंबिकापुर शहर मे अब वर्दीधारी पुलिस , सूरज की रोशनी के साथ ही,,,लालबत्ती की रोशनी मे अपराधियो की तलाश करेगे। जिसके लिए आज शहर के कोतवाली औऱ गांधीनगर थाना पुलिस को दो दो लालबत्ती युक्त मोटरसाईकिल दी गई है। लालबत्ती और सायरन युक्त माडीफाई हीरो हांडा स्पलेंडर वाहन को अब शहर कोतवाली और गांधीनगर थाने के कुछ आरक्षक तो कुछ प्रधान आरक्षक चलाएगे, और शहर मे हो रहे अपराध मे काबू पाने काम करेगे। जी हां आज सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुंदरराज पी और नगर पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के साथ ही दोनो थाना प्रभारी और क्राईम ब्रांच प्रभारी फरहान कुरैशी की मौजूदगी मे कप्तान साहब ने इन चारो मोटरसाईकिल को शहर मे अपराधियो और अपराध को कम करने के लिहाज से थाना प्रभारियो को सौंप दिया है। अब वो अपने अपने थाना के काबिल पुलिस कर्मियो को उसमे सवार कर पेट्रोलिंग की थोडा माथापच्ची उनके सर मढेगे।  शहर के दोनो थाना के आठ पुलिस कर्मी,,, दो पालियो मे इस वाहन मे सवार होकर सायरन बजाते हुए शहर के संवेदनशील स्थानो मे दिन रात गश्ती करेगे,, और अपराध के बढ रहे ग्राफ पर नियंत्रण करने का प्रयास करेगे।  जिले के पुलिस कप्तान महोदय के मुताबिक शहर मे पहले से भी क्राईम ब्रांच , बज्र वाहन और पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गश्ती कर रही है,, लेकिन पिछले दिनो बढे चोरी, चैन स्नेचिंग और भीड भाड वाले इलाको मे होने वाले अपराधो तक जल्द पंहुच बनाने के लिहाज से इस चीता स्वायड का गढन किया गया है।