अम्बिकापुर में किडनैपिंग, फिर कार में गैंगरेप… युवती को घर छोड़ने के बहाने 4 युवक ले गए गोवा

विश्वास, अपहरण और गैंगरेप… छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जो समाज में ‘विश्वास’ शब्द की नीव हिला देने वाली है.

एक युवती 15 जनवरी 2024 हॉस्टल से पैदल अपने बहन के घर जा रही थी. तभी मोबाइल पर उसके परिचित युवक शुभम का, अंशु के मोबाईल से कॉल आया, जिसने कहा घर छोड़ दूंगा, फिर युवक एक एक्सयूवी कार ले आया और युवती को अंदर बैठा लिया.

कार के अंदर 4 लोग सवार थे, जिसमें से दो युवक शुभम और अंशु उसके परिचित, रिश्तेदार थे. जबकि दो अन्य युवक पुष्पराज व संजय अंजान थे. इन युवकों ने युवती को कार में बिठाने के बाद उसके साथ मारपीट की. फिर जान से मारने की धमकी देकर गैंगरेप किया.

यहीं नहीं आरोपी युवकों ने युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए कार से गोवा लेकर चले गए. वहां भी उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद 22 जनवरी 2024 को गोवा से वापस लाकर उसकी बहन के घर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें – दोस्तों की हैवानियत: बेटे को बुरी तरह पीटा, नाजुक अंग में डाल दी छड़ी…मां ने सुनाई दर्द भरी दास्तान

पीड़िता ने 04 मई 2025 को इस मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 247/24 धारा 323, 366, 506, 376 (डी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया.

पुलिस घटना के आरोपियों की पता तलाश कर रही थी, और लगातार कोशिश के बाद मामले के आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की गई.

तब आरोपी द्वारा अपना नाम 1. शुभम उजेरिया (28 वर्ष), 2. अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया (22 वर्ष) दोनों निवासी शिवपुर, बरदर थाना खड़गवां, जिला मनेन्द्रगढ, 2. संजय चौधरी (27 वर्ष) निवासी पोड़ीडीह, छापर थाना खडगवां, जिला मनेन्द्रगढ, 4. पुष्पराज लकडा (19 वर्ष) निवासी कुम्दा कॉलोनी, करमपुर थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर का होना बताए.

इसे भी पढ़ें – महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हुए हैरान, जानें कैसी है तबीयत

आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किए जाने पर अपराध करना कुबूल किया गया. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर, रिमांड तैयार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपियों क़े कब्जे से 03 नग मोबाइल एवं घटना में उपयोग किए गए एक्स.यू.वी. वाहन बरामद किया गया हैं.

इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, प्रिया रानी, आरक्षक अशोक यादव, अतुल सिंह, सतीश चौहान, अनिल सिंह, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, सत्यम सिंह शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें – बेखौफ माफिया! अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर ने ASI को कुचला, मौके पर मौत