बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे..क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही..!

अंबिकापुर 

शहर में लगातार हो रही बाइक चोरियों पर क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। शहर में बाइक चोरो को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर के हर मुख्य चौक चौराहों पर अपने मुखबिर तैनात किये हुए थे और मुखबिर की सूचना के जरिये पुराने बस स्टैंड के पास कुछ संदिग्ध युवको के द्वारा खडी बाइको की तांक झाँक के खबर पुलिस को लगी इस पर इज पर पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। इस कार्यवाही में पुलिस ने शत्रुघ्न सिंह पैकरा, निवासी बरगीडीह, भोलू उर्फ़ शेख अयातुल्ला खुमैनी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया जिस पर इन लोगो ने बताया की मोटर साइकिल चोरी कर के ये लोग महेशपुर निवासी नौसाद खान को बेचते थे। वही चोरी की बाइक के खरीददारो में तेजानंद निवासी महेशपुर, रामजीत भगत निवासी महेशपुर, साहिद खान निवासी शिवपुर थाना श्रीनगर, सुरेन्द्र राजवाड़े निवासी मद्नेश्वरपुर, परमेश्वर निवासी शिवपुर को भी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बाइक चोरी के इस पूरे क्रम को पकड़ने में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों ने से 7 को गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी अब भी फरार है।  लिहाजा कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यावाही की है। 

वही बाइक चोरी के इस गिरोह को पकड़ने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू व नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली निरीक्षक नरेश चौहान, नरेश साहू, अजीत मिश्रा, अलांगो दास, अभय चौबे, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, के साथ क्राइम ब्रांच की टीम के प्रभारी भूपेश सिंह, विनय सिंह, राम अवध सिंह, भोजराज पासवान, उपेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, विकाश सिंह, दशरथ राजवाड़े, ब्रिजेश राय, अमित विश्वकर्मा, मनीष यादव, अंशुल शर्मा, सरस्वती पाण्डेय, प्रेमा मरकाम ने अहम् भूमिका निभाई है।