460 नग नशीले इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

 

सूरजपुर:

460 नग नषीली इंजेक्षन सहित दो गिरफ्तार, जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी के द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत् अवैध कोयला, कबाड़, मादक पदार्थ की कार्यवाही पर आज पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा टी.जे.लांगकुमेर एवं पुलिस अधीक्षक एस.एस.सोरी के मार्गदर्षन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के निर्देषन में सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा के नेतृत्व में मुखबीर से सूचना मिली की दो व्यक्ति ग्राम गोविन्दपुर में मादक पदार्थ नषीली इंजेक्षन भारी मात्रा में अपने पास रखकर बेचने की फिराक में घुम रहे है सूचना पर सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, थाना प्रभारी मानकराम कष्यप, एएसआई सरफराज फिरदौसी ने गवाहों को लेकर मौका ग्राम गोविन्दपुर पहुंचकर मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा जो महेष जायसवाल पिता स्व. रामप्रताप उम्र 27 वर्ष एवं महानंद सिंह पिता द्वारिका सिंह उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गोविन्दपुर के कब्जे से नषीली लुपिजेसिक 100 नग, एविल 50 नग, जोसिक 310 नग कुल 460 नग नषीली इंजेक्षन कीमती करीब 4500/- रूपये का जप्त कर धारा 18(सी), 27(बी) ड्रग्स एण्ड कास्मेटिक अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया। आरोपी महेष जायसवाल पूर्व में भी इस प्रकार के मामले में गिरफ्तार होकर चालान हो चुका है तथा नषीले इंजेक्षन लगाने का आदि भी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर मानकराम कष्यप, एएसआई सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, रावेन्द्र पाल, जिलेन्द्र सिंह, विनोद सिंह एवं नगर सैनिक फलेष्वर साहू सक्रिय रहे।