प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए.. 02 से 06 मार्च तक किया जा रहा शिविर का आयोजन.. जानिए, कैसे और किसे मिलेगा इसका लाभ

सूरजपुर। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवाईएम) योजना तथा व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए संचालित राष्ट्रीय पेंशन योजना के अन्तर्गत मनरेगा मजदूर, कृषि मजदूर, स्व सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मध्यान्ह भोजन रसोईया, मितानीन, छोटे व्यवसायी, ठेले गुमटी लगाने वाले व्यक्ति, सप्ताहिक हाॅट बाजारों के विक्रेता, स्ट्रीट वेन्डर व समस्त असंगठित क्षेत्रों में नियोजित 18 से 40 वर्ष आयु के ऐसै व्यक्ति, जो ईपीएफ, ईएसआईसी, एनपीएस योजना में शामिल नही है, इस योजना के लिए पात्र होंगे।

इस योजना में असंगठित एवं निर्माणी श्रमिक शामिल हो सकते हैं जिनकी मासिक आय रू. 15000 से कम हो। 18 से 40 वर्ष के आयु समूह के हितग्राहियों को 55 से 200 रू. तक प्रति माह अंश दान जमा करने पर 60 वर्ष की आयु में रू. 3000 न्यूनतम पेंशन देय होगा। योजना में शामिल होने के लिए हितग्राही को उसके निकट के सीएससी सेन्टर जाना होगा।

हितग्राही योजना में शामिल होने के लिए सीएससी सेन्टर को दस्तावेज उपलब्ध कराएगा

आधार कार्ड, बचत खता, जनधन खाता, आईएफसी कोड हेतु बैंक पास बुक या चेक बुक या बैंक स्टेटमेंट। योजना में शामिल होने के लिए नगद प्रारंभिक अंशदान राशि। सीएससी द्वारा आवश्यक विवरण जैसे- बैंक खाता विवरण, ईमेल आईडी यदि हो तो, पति/पत्नि नामिनी एवं मोबाईल नम्बर संधारित किया जावेगा। योजना के शर्ताे के अनुरूप पात्र होने के संबंध में हितग्राही द्वारा स्व घोषणा पत्र नामांकन के समय प्रस्तुत किया जावेगा। हितग्राही के आयु के आधार पर मासिक अंशदान की गणना सिस्टम स्वमेव कर लेगा। हितग्राही द्वारा अंशदान की प्रथम किस्त नगद जमा की जावेगी, जिसकी पावती व्हीएलई द्वारा प्रदाय की जावेगी। नामांकन प्रपत्र सह आटोडेबिट प्रपत्र हितग्राही के हस्ताक्षर उपरांत स्केन किया जाकर व्हीएलई द्वारा सिस्टम में अपलोड किया जावेगा। प्रपत्र जमा करने के तत्काल पश्चात प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत एक यूनिक नम्बर उत्पन्न होगा, जिसकी प्रति सीएससी हितग्राही को उपलब्ध कराएगा। पूर्ण प्रक्रिया उपरांत हितग्राही को श्रम योगी कार्ड एवं हस्ताक्षरित नामांकन प्रपत्र हितग्राही के अभिलेख हेतु प्रदान करेगा। श्रम योगी पेंशन खाता प्रारंभ होने के पश्चात हितग्राही को आटोडेबिट की जानाकारी नियमित रूप एसएमएस के माध्यम से दी जावेगी।

हितग्राहियों को उक्त योजना में शामिल करने के लिए लक्ष्य अनुरूप जनपद पंचायत सूरजपुर व भैयाथान के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन 02 मार्च 2020 से 06 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया है।