मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे मिर्च के लहलहाते खेत में..बच्चो से कहा स्कूल जरूर जाना

जशपुर 

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज दोपहर हेलीकॉप्टर से जशपुर जिले के ग्राम साहीडांड (विकासखंड बगीचा) अचानक पहुंचे। उन्होंने वहां किसान तेजकुमार खाखा के मिर्च के खेत में जाकर वहां लहलहाते पौधों को देखा। डॉ. सिंह ने तेजकुमार खाखा के साथ खेत में मौजूद उनकी छह साल की बेटी अर्पणा खाखा को स्नेह से अपने पास बुलाया उसकी पढ़ाई के बारे में पूछाा। बच्ची ने उन्हें बताया कि वह सरस्वती शिशु मंदिर में पहली कक्षा में पढ़ती है। मुख्यमंत्री ने बच्ची को आशीर्वाद दिया। उन्होंने तेजकुमार खाखा से मिर्च की खेती के बारे में बातचीत की। डॉ. सिंह ने इसके बाद साहीडांड में आयोेजित समाधान शिविर में पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. सिंह ने बच्चे को आशीर्वाद दिया। वहां मौजूद इस बच्चे की  मां श्रीमती सुकेशनी खेस्स ने भी मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने साहीडांड में समाधान शिविर में जनता को सम्बोधित किया। इस दौरान सीएम जब हेलीपैट पर उतरे तो उन्होंने वह खड़े बच्चो से कहा की स्कूल जरूर जाना।