IPL – सटोरिया एक लाख नब्बे हजार नगद के साथ गिरफ्तार

अम्बिकापुर

 

अम्बिकापुर क्राइम ब्रांच एवं मणिपुर चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर एस नायक के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण व  नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा खेलवाते 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी संदीप अग्रवाल आ. पवन अग्रवाल 28 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक लक्ष्मीपुर रोड अम्बिकापुर को मुम्बई इंडियंस एव गुजरात लायंस के बीच चल रहे मैच पर मोबाइल फ़ोन एवं कॉपी में अंकित रकम लेख कर रुपये पैसे का दांव लगवाकर सट्टा खेलवाते पकड़ा गया।  आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, सट्टा पट्टी रजिस्टर, पेन, एवं नगद एक लाख नब्बे हजार एक सौ साठ रुपये जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 4 (क) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

 

उक्त कार्यवाही में मणिपुर चौकी से उप निरीक्षक सतीश सोनवानी,प्र आर प्रवीण राठौर, आर पंकज पटेल, राघवेन्द्र सिंह। व क्राइम ब्रांच से – प्रभारी भूपेश सिंह, सउ नि विनय सिंह, प्र आर रामअवध सिंह, धीरज गुप्ता, आरक्षक राकेश शर्मा, विकास सिंह, उपेंद्र सिंह, भोजराज पासवान, बृजेश राय, दसरथ राजवाड़े, विवेक राय, मनीष यादव, अमित विश्वकर्मा, जितेश साहू सक्रिय रहे।