नेता प्रतिपक्ष ने दी चेतावनी.. सामान्य सभा में हो सकता है जमकर बवाल

दो दिन बाद सामान्य सभा की बैठक पार्षदों को आज तक नहीं मिली बजट की कापी

 

अम्बिकापुर

 

अम्बिकापुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बजट की जानकारी माँगी है। गौरतलब है की इस वर्ष के वित्तीय बजट के लिए 19 अप्रैल को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई है। लेकिन बैठक के लिए पार्षदों को दिए गए प्रपत्र में के साथ बजट की कापी नहीं दी गई है, जिससे पार्षदों को सामान्य सभा की बैठक में जन हित के मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए बजट की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी। लिहाजा नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है की बैठक के एक सप्ताह पूर्व बजट की कापी सभी पार्षद गणों को उपलब्ध कराई जाए या फिर बैठक की तिथि आगे बढाई जाए, अन्यथा सामान्य सभा की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी। दरअसल अब तक नगर निगम की बैठकों के पहले पार्षदों को एजेडे की संक्षेपिका देकर सभा में आमंत्रित किया जाता था, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक एजेंडे की संक्षेपिका नहीं बल्की पूरे विवरण के साथ सात दिन पहले जानकरी उपलब्ध करानी चाहिए।

 

गौरतलब है की इस वर्ष नगर निगम का बजट मार्च के महीने में पेश नहीं किया था जिस पर भी विवादित स्थिति बनी थी और फिर नगर निगम ने अप्रैल माह में बजट पेश किया भी तो अब वो भी खटाई में दिख रहा है।  बहरहाल नगर निगम अंबिकापुर में जब से कांग्रेस की सरकार बैठी है तब से आये दिन किसी ना किसी मामले में नगर निगम सुर्खियों में बना रहता है..ऐसा प्रतीत होता है की अम्बिकापुर नगर निगम सियासत का अखाड़ा बन चुका है।