ओवरलोड वाहनों की आवाजाही..सडक़ गड्ढों में तब्दील..रपटा फिर से खतरे में..

सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : जिले के बिश्रामपुर-दतिमा मार्ग के बीच सड़क विकास निगम द्वारा करोड़ो की लागत से टू-लेन सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा है..तथा बिश्रामपुर-दतिमा मार्ग के बीच पासंग नाला पड़ता है जिसपर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है..जो वतर्मान में निर्माणाधीन है..ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण की अवधि में राहगीरों की सुविधा के लिए नाले पर रपटा बनाया गया था..जो विगत दिनों भारी बारिश के कारण बह गया था..जिससे चार-पांच दिन तक इस मार्ग पर आवागमन बंद रहा..बाद इसके ठेकेदार द्वारा नए रपटा का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन अमानक स्तर का होने के कारण उसमे बसें नहीं चल पा रही थी..जिसको देखते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों नेे धरना प्रदर्शन कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था..जिसपर ठेकेदार द्वारा तत्काल उसकी मरम्मत कराई गई थी..और बसों का आवागमन फिर से शुरू हो गया था लेकिन अब ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से लोग फिर से रपटा टूटने की आशंका जता रहें हैं…

गड्ढों में तब्दील हो रहा सड़क…

रपटा व एप्रोच रोड की मरम्मत के बाद यह मार्ग काफी व्यस्त हो गया है..दिनभर ओवरलोड गाड़ियां इस मार्ग से आवागमन कर रही हैं..रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं..जिससे बाइक सवारों और छोटे वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..

हिंदू महासभा ने प्रशासन को कराया अवगत…

हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र गुप्ता व जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल ने जिले के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप बताया है कि एप्रोच रोड व रपटा में भारी वाहन चलने के कारण फिर से टूटने की संभावना है..तथा एप्रोच रोड को अच्छे से बनाकर ओवरलोड वाहनों के इस मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित किया जाए…