CG की बेटी ने 8 घंटे तक स्विमिंग कर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, मंत्रोच्चार के साथ हुआ स्वागत

दुर्ग. जिले में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खेल ग्राम पुरई की निवासी 15 वर्षीय कु. चंद्रकला ओझा ने 8 घण्टे स्विमिंग कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। चंद्रकला पहली बालिका होगी जो तालाब में आठ घंटे तक स्विमिंग की। खेलगांव पुरई बालिका चंद्रकला ओझा ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए तैरने की शुरुआत आज रविवार सुबह 5 बजे से की और दोपहर 1 बजे तक तालाब में तैरते रही।

img 20230409 wa00078151368403632742299

इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली टीम भी मौजूद रही जो चंद्रकला के स्विमिंग पर नजर लगाए रही। वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए गांव के ही डोंगिया तालाब में तैरना जिसे देखने के लिये ग्रामीणो का हुजूम लग गया है। कु. चन्द्रकला ओझा (धीवर) सुबह 5 बजे से लगातार 8 घण्टे तक दोपहर 1 बजे तक तैर कर बाहर निकली। जिसका बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग बनाया जा रहा है। साथ ही सुबह से ही गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी पुरई तालाब के पार में पहुँच हुए है।

img 20230409 wa00053080820972100101521

खेल गांव पुरई के कई बच्चे खो खो कबड्डी, और स्विमिंग जैसे खेलों में नेशनल तक पहुंच चुके है। खास बात यह है कि इन बच्चों को गांव के ही युवा ओम प्रकाश ओझा तालाब में ही स्विमिंग की ट्रेनिंग देतें हैं। सीएम भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों की इस प्रतिभा को देखते हुए खेल एकेडमी पुरई में शुरू करने की घोषणा कुछ दिनों पहले ही भेंट मुलाकात में की है।