अम्बिकापुर : लॉकडाउन से अनलॉक हुआ जिला… लेकिन इन वार्डों में जारी रहेगी पाबंदी… सब्जी बाज़ार का भी जगह बदला

अम्बिकापुर. अम्बिकापुर में 29 अप्रैल से लाकडाउन समाप्ति की घोषणा होने के साथ सभी व्यापारिक संस्थान खुल गए हैं… लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कुछ इलाको पर अभी भी सभी गतिविधियो मे रोक लगा रखी है.. इसके अलावा भीड भाड का देखते हुए शहर के गुदरी सब्जी बाजार को कला केन्द्र मैदान मे शिफ्ट कर दिया गया है….

सरगुजा जिले को वैसे तो 31 मई तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया था.. लेकिन कोविड की पाजिटिविटी रेट को देखते हुए 29 तारिख से ही जिले को अनलॉक कर दिया गया है.. जिससे अब शहर की दुकाने और अनुमति प्राप्त संस्थान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे.. इस दौरान दुकान संचालको को कोविड प्रोटोकाल के सभी नियमो का पालन करना होगा.. लेकिन समूचे जिले को अनलाक करने के बाद शहर के कुछ इलाको मे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए.. उन वार्डो को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.. जिसमे आगामी आदेश तक सभी गतिविधियो लॉकडाउन रहेंगी… जिन इलाको को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.. उनमे अम्बिकापुर नगर निगम के गांधीनगर इलाके का वार्ड नंबर 1.. वार्ड 5 और गंगापुर का वार्ड नंबर 47 शामिल है..

इधर शहर के तीन मोहल्लो को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ जिला प्रशासन ने कोविड संक्रमण के फैलाव की संभावना से शहर के गुदरी सब्जी बाजार को कला केन्द्र मैदान मे शिफ्ट कर दिया है.. लेकिन यहां पर पहले दिन की भीड को देखते हुए.. कलेक्टर ने कला केन्द्र सब्जी बाजार को दो तीन जगह मे बाटने के आदेश दिए हैं.. जिससे सब्जी लेने वालों की भीड एक जगह एकत्र ना हो सके…

सरगुजा जिले को अनलाक करने के बाद कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो सकता है.. क्योकि 46 दिन बाद खुले बाजार मे लोग काम धाम के साथ बेवजह भी घूमने फिरने का प्रयास करेंगे… बहरहाल ऐसे मे प्रशासन एक टीम बना रहा है.. जो सुबह 6 बजे से रात तक शहर के सडको गली मोहल्लो मे घूमता नजर आएगी… और कोविड प्रोटोकाल का पालन ना करने वालो को समझाईस भी देगी औऱ चालानी कार्यवाही भी करेगी…